Shane Warne says India has been the best team in the on going Border-Gavaskar Trophy| वनइंडिया हिंदी

2021-01-18 339



Whenever Tim Paine & Co. have put India on the back foot in the ongoing Test series in their own backyard, the inexperienced and depleted Ajinkya Rahane-led visitors have bounced back displaying grit, determination, and shown a lot of character right throughout the last three Tests.



टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और निर्णायक मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस मैच के 4 दिनों का खेल समाप्त हो चूका है और मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 324 रनों की जरुरत है और टीम के सारे विकेट अभी बचे हैं। बहरहाल इस मैच के आखिरी दिन से पहले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शेन वॉर्न के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ज्यादा बेहतर साबित हुई है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से अच्छा खेला है।

#INDvsAUS #ShaneWarne #AjinkyaRahane